घर से नाराज होकर निकले बालक को जीआरपी प्रतापगढ द्वारा बरामद कर पिता को सौंपा गया

घर से नाराज होकर निकले बालक को जीआरपी प्रतापगढ द्वारा बरामद कर पिता को सौंपा गया

प्रतापगढ 


14.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



घर से नाराज होकर निकले बालक को  जीआरपी प्रतापगढ़ द्वारा  बरामद कर पिता को सौंपा गया


 


आज दिनांक 14 मार्च रविवार को प्रातः 5 बजे लखनऊ स्थित घर से नाराज होकर एक 15 वर्षीय किशोर पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां पर जीआरपी प्रतापगढ़ के पुलिसकर्मियों यस ओ फूल सिंह उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, आरक्षी अजय कुमार प्रजापति,धर्मेंद्र कुमार एवं अनीश कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान संदेह होने पर उस बालक को रोककर पूछताछ की गई। जीआरपी प्रतापगढ़ द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी की सूचना किशोर के परिजनों को दी गई। बाद में किशोर को उसके पिता को सौंप दिया गया। लापता किशोर की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने जीआरपी प्रतापगढ़ के पुलिसकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः लखनऊ निवासी पत्रकार अवनीश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन सिंह उर्फ अनम सिंह घर से नाराज होकर पैदल चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां पर पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से वह प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रतापगढ़ की निगाह उस बच्चे पर पड़ी जिस पर जीआरपी पुलिस कर्मियों ने उस बच्चे से पूछताछ की। इसी बीच बच्चे के गायब होने की सूचना लखनऊ के पत्रकार अवनीश सिंह ने अपने साथी पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता को दिया जिस पर पत्रकार गुप्ता ने जीआरपी प्रतापगढ़ से संपर्क करके उस बच्चे के बारे में आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर लखनऊ परिजनों को सूचित किया। जिस पर किशोर के पिता पत्रकार अवनीश सिंह जीआरपी प्रतापगढ़ पहुंचकर अपने पुत्र को अपने संरक्षण में ले लिया। इस बीच जीआरपी प्रतापगढ़ के पुलिसकर्मियों ने बालक को नाश्ता एवं भोजन भी कराया। बच्चे की देखभाल और सकुशल बरामदगी पर परिजनों एवं पत्रकारों ने जीआरपी प्रतापगढ़ के सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *