पीड़ित व्यक्ति को ही थाना बाजार शुकुल के हल्का इंचार्ज कर रहे हैं प्रताड़ित।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
पीड़ित व्यक्ति को ही थाना बाजार शुकुल के हल्का इंचार्ज कर रहे हैं प्रताड़ित।
मामला जनपद अमेठी थाना बाजार शुकुल के अन्तर्गत ग्राम वा पोस्ट मंगरौली का सामाने आया है 1/10/2020को रामदास उर्फ रमेश कुमार पुत्र में नकछेद अपने भतीजे के साथ सुल्तानपुर से अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में मुसाफिरखाना के पास चकबहेर गांव के निकट पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक करके रोक लिया स्कॉर्पियो से 5 से 6 लड़के निकले और राड हॉकी से मारने लगे जब प्रार्थी के भतीजे ने इसका विरोध करना चाहा तभी अज्ञात लोगों ने कनपटी पर पिस्टल थमा दी जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचते देख हमलावर भागने लगे तो एक का मुंह से गमछा खुल गया जिससे उसकी पहचान कृष्ण कुमार पुत्र श्याम किशोर ग्राम विशंभर पट्टी थाना बाजार शुकुल को रमेश ने पहिचान लिया तब तक रमेश कुमार को दबंगों द्वारा मारपीट कर लहुलुहान कर के उनका सैमसंग का मोबाइल और ₹5060 लेकर धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित परिवार f.i.r. करके घर में बैठा था लेकिन पहचान होने की वजह से बिपक्षी लोग थाना बाजार शुकुल में शिकायत किया है की मुझे रमेश से डर है जिससे मामले की जांच करने आए हल्का दरोगा ने वर्दी गर्मी दिखाते हुए मारखाये पीड़ित रमेश को उठा कर ले गये पूरी रात थाना में बैठाना के बाद पीड़ित को छोड़ दिया गया लेकिन उस दिन से आए दिन पीड़ित रमेश को हल्का दरोगा परेशान करता रहता है। पीड़ित कोतवाली मुसाफिर खाना वा बाजार शुकुल में तहरीर देकर न्याय की भीख मांग रहा है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
Comments