कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक


पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह


खागा/ फतेहपुर 

आगामी नवरात्रि एवम दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए  कोतवाली  परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता स्वयं कोतवाली प्रभारी आर के  सिंह ने की।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी श्री सिंह ने आवाम से आगामी नवरात्रि एवम दशहरे के पर्व को आपसी सौहार्द एवम शांति पूर्वक ढंग से कोविड 19 की नियमावली का अनुपालन करते हुए मनाए जाने की अपील की।

उन्होनें दुर्गा पूजा आयोजकों से निवेदन किया कि पूजा पंडालों में शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित करते हुए कहा की आप लोग अपने अपने पांडालों में सेनिटाइजर जरूर रखें।

एवम पांडाल में आने वाले आगन्तुकों को मास्क लगाने के लिये सलाह दें।

क्यों कि इस महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है। केवल बचाव ही सुरक्षा है।

उन्होंने सभी नगर पंचायत कर्मियों एवम  क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को नगर एवम गांवों की सभी गलियों वार्डों की नियमित रूप से साफ सफाई कराने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग गाँव के मुखिया हैं। गाँव मे शांति एवम अमन चैन बनाते हुए त्योहारों को सम्पन्न करवाना आप लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने आवाम को आगाह करते हुए कहा कि इन त्योहारों के दौरान दुर्गा पांडालों एवं गली चौराहों के आसपास सादे ड्रेस में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जो कि अशांति एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखेंगे।

अशांति फैलाने  एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में धाता एवम खखरेडू थाने में भी पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं थानाध्यक्षों ने करते हुए आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को आपसी प्रेम एवम सौहार्दपूर्ण ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाने की अपील की।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी आर के सिंह, एस एस आई गोविंद के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, उनके प्रतिनिधि व ( पति) रामगोपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लाल चन्द्र मौर्य रामकुमार सिंह, श्याम यादव, अशोक यादव, कलीम उल्ला, कलीम शेख, अनवर अली, राजू मोदनवाल, ब्यापार मण्डल दोनो गुटों के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, शिव चन्द्र शुक्ला,  महेश, नीलेश, हिमांशु, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, अरुण कुमार, महिमा, गीता, आरोही समेत लगभग डेढ़ सैकड़ा गणमान्य नागरिक ग्राम प्रधान व समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *