रमजान को लेकर कोतवाली में हुयी शांति समिति की बैठक

prakash prabhaw news
रमजान को लेकर कोतवाली में हुयी शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट शशांक मिश्रा
लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में माह-ए-रमजान को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए एसीपी संजीव कुमार सिंहा व प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने चर्चा की।
बैठक में जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे।एसीपी संजीव कुमार सिंहा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसी दौरान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इस लिये प्रशासन लॉक डाउन को देखते हुए सभी सहयोग करने के लिये तैयार है। जिसपर पर मुस्लिम समुदाय ने रमजान में संभावित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि रोजे के दिनों में जरूरी चीजें लोगों को आसानी से मिल सकें। जिस पर एसीपी ने भरोसा दिलाया।प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा लॉक डाउन फेज-2 होने के कारण किसी को बाहर नही निकलना है। माह-ए-रमजान की नमाज घर पर पढ़ें। घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमजा अदा करें। क्षेत्र में कोई समस्या हो आप हमें सूचना दे तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
Comments