आखिर पीडब्ल्यूडी अधूरे बाईपास से अगवानी में पींछें क्यों,कहीं करोड़ों का घपला तो नहीं

आखिर पीडब्ल्यूडी अधूरे बाईपास से अगवानी में पींछें क्यों,कहीं करोड़ों का घपला तो नहीं
एस डी एम ने दिया सकारात्मक बयान, व्यापारियों ने विभाग के विरुद्ध लगाए नारे व ठंड से कांप रहे राहगीरों को पिलाई चाय
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर।
नगर में आए दिन जाम की समस्या से अब व्यापारी वर्ग का पारा बढ़ते हुए और अधिक गर्माता जा रहा है। आदर्श व्यापार मंडल द्वारा अधूरे बाईपास मार्ग पर खड़े होकर अब पीडब्ल्यूडी विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए छूटे व रुठे किसानों से बात करने के लिए आगे आने की मांग की और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराये जाने की मांग की।
नववर्ष के प्रारम्भ होते ही शुक्रवार को नगर में लगने वाले प्रतिदिन जाम से निजात पाने के लिए व्यापारियों ने अधूरे पड़े बाईपास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग पीडब्ल्यूडी विभाग से की, और छूटे व रुठे हुए किसानों को संतुष्ट करके अवरुद्ध बाईपास मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू रूप से शुरू कराए जाने की मांग की है।इस दौरान आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र कुमार तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि बाईपास निर्माण कार्य आखिर में अभी तक अधूरा क्यों है, क्या पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी किसानों को संतुष्ट करने सक्षम नहीं है, य फिर विभाग की मिलीभगत के कारण करोड़ों का घपला किया गया है जिसके कारण 10 वर्ष बीतने को है और टालमटोल की बातें किसानों से करके मामले को फिर से दबा दिया जाता है। कहा कि ऐसे में मामले की पूरी जांच होनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी सामने नजर आ जाए, जिससे अधूरे पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा कराया जा सके तथा आवागमन सुचारू रूप शुरू कराया जा सके जिससे नगरवासियों को जाम के झाम से निजात मिल सके और होने वाले आए दिन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। बाईपास निर्माण के विरूद्ध विगुल फूंकने के उपरांत व्यापारियों द्वारा नगर के ललौली चौराहे पर स्टाल लगवाकर कोविड-19 का विशेष ध्यान देते हुए पड़ रहे कड़ाके की ठंड के चलते सैकडों राहगीरों को गर्म - गर्म चाय वितरण के साथ मास्क का भी वितरण किया। इस मौके पर महामंत्री निरंजन श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, डाक्टर हरिहर दत्त तिवारी, प्रतिभा देवी, ममता सिंह, राधा निषाद, कुलवंत सिंह उर्फ भज्जू सरदार सैमवेल जैकब आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं मामले में एस डी एम प्रियंका सिंह से फोन पर जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व आदर्श व्यापार मंडल द्वारा नायब तहसीलदार के द्वारा दिया गया ज्ञापन मुझे प्राप्त हुआ जिसे सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है, बाईपास मामला बहुत ही गम्भीर है इसे शीघ्र विभाग से बात करके छूटे किसानों के साथ सामूहिक बैठक करके नगरवासियों व सभी को जाम से निजात दिलाया जाएगा।
Comments