प्रशासन द्वारा शेखपुर में मोहर्रम का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भंडारे के आयोजकों को नजरबंद करने की शुरु की गयी कार्यवाही

प्रशासन द्वारा शेखपुर में मोहर्रम का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भंडारे के आयोजकों को नजरबंद करने की शुरु की गयी कार्यवाही

प्रतापगढ़

29. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

प्रशासन द्वारा शेखपुर में मोहर्रम का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भंडारे के आयोजकोंं नजरबंद करने की शुरु की गयी कार्यवाही ।

-------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा विधायक तथा जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. रघुराज प्रताप सिंह "राजा भइया " के पिता उदय प्रताप सिंह के भदरी आवास पर शनिवार की सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गयी है।उदय प्रताप सिंह और उनके 10 समर्थकों के घरों पर नोटिस चस्पा करा दी गयी है।10 वीं मोहर्रम के दिन कोतवाली कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारे के आयोजन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।जिला प्रशासन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदय प्रताप सिंह द्वारा मोहर्रम के 10 वीं के दिन भंडारे के आयोजन पर रोक लगा दी है।जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में फोर्स हनुमान मंदिर शेखपुर आशिक व भदरी स्थित उदय प्रताप सिंह के आवास पर लगा दी गयी है।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 अगस्त तक पुलिस बल दोनों स्थानों पर तैनात रहेगा ।किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 02 प्लाटून पीएसी भी लगायी गयी है।बताया गया है कि 2005 में मोहर्रम की 10 वीं के दिन बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।वर्ष 2014 में मोहर्रम की 10 वीं पर उदय प्रताप सिंह ने हनुमान चालिसा का पाठ कराने के साथ ही भंडारे का आयोजन की शुरूआत की थी ।अगले वर्ष वृहद् पैमाने पर आयोजन से तनाव बढ़ गया था।पिछले 05 सालों में मोहर्रम पर यह तनाव बनता आ रहा है।प्रशासन शांति व्यवस्था के मद्देनजर भंडारे का आयोजन नहीं होने देता है।विगत वर्षों भंडारे के आयोजन के लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ बेंच में उदय प्रताप सिंह आदि द्वारा याचिका दायर कर भंडारे के आयोजन की अनुमति मांगी गयी थी जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को परिस्थितियों के अनुकूल फैसला लेने का निर्देश दिया गया था परन्तु जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था व परिस्थितियाँ अनुकूल न होने के कारण भंडारे की अनुमति नहीं दी जाती है।और उदय प्रताप सिंह भंडारे के आयोजन पर अड़े रहते हैं जिसके लिए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती तथा आयोजकों पर नजरबंद आदि की कार्यवाही करके किसी तरह मोहर्रम के पर्व को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जाता है।उसी क्रम में प्रशासन आज से कल रात 09 बजे तक आयोजकों को नजरबंद रखने की कार्यवाही शुरु कर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *