पंचायत भवनों से साकार होगा गांधी जी के ग्राम स्वराज का सपना --डॉ आर के वर्मा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 August, 2020 18:43
- 762

प्रतापगढ़
15. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पंचायत भवनों से साकार होगा गांधी जी के ग्राम स्वराज का सपना --- डॉ०आर० के० वर्मा
--------------------
विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आर० के० वर्मा ने मांधाता विकासखंड के शेखनपुर व नरहरपट्टी गांव में बन रहे पंचायत भवनों का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में बन रहे पंचायत भवनों से गांव के विकास की प्रक्रिया शुरू होगी। गांव में बनने वाले ग्राम कार्यालयों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा । अब गांव के लोग गांव में बैठकर सीधे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पास मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास बात करके गांव की समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना तभी साकार होगा जब आर्थिक दृष्टि से गांव समृद्ध होगा। गांव की समृद्धि के साथ साथ प्रदेश व देश भी समृद्धि होगा। उन्होंने आदर्श विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र में अपने द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य विश्वनाथगंज विधानसभा में हो रहा है उन्होंने सई नदी पर बन रहे पुलों की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद से भाजपा सरकार बनने के पूर्व तक मात्र 4 पुल बनवाए गए थे उनके प्रयास से विगत 3 वर्षों में विश्वनाथगंज के विधानसभा क्षेत्र के सईं नदी पर पांच व छोटी नदियों पर दो पुल स्वीकृत हुए हैं। जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । उन्होंने जनपद के सबसे बड़े किसान सेवा केंद्र को मांधाता में खोले जाने की बात कहते हुए कहा कि इससे मांधाता के किसानों को कृषि कार्य में मदद मिलेगी इस मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक आर० सी० शर्मा ने कहा कि शासन से गांव में बनाने वाले पंचायत भवन गांव के विकास के लिए रास्ता खोलेंगे। अब गांव में अपना गांव कार्यालय होगा जिसमें बैठकर ग्राम विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी मांधाता ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गुड्डन ने कहा कि ब्लॉक के विकास के लिए वह विधायक के साथ लगातार संघर्षरत है । इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह , जे ई आर ई एस आशुतोष सिंह , प्रधान नरहर पट्टी बृजलाल, गप्रधान भावलपुर अरुण कुमार सिंह उर्फ राजू पूर्व प्रधान राजेंद्र बहादुर सिंह उर्फ ललन सिंह पूर्व प्रधान राजेश तिवारी व राजेश विश्वकर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Comments