वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है हरे पेड़ों का कटान।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 18:57
- 921

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट. मो. हसनैन हाशमी
वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से धडल्ले से जारी है हरे पेड़ों का कटान।
---------------------------
रेलवे लाइन के बगल अवैध महुआ के पेड़ों का चल रहा है कई दिनों से कटान पुलिस को कानो कान खबर नहीं मामला। कोहंडौर थाना क्षेत्र के मंगापुर गांव में रेलवे लाइन के बगल अबैध महुआ के हरे पेड़ों का चल रहा है कटान जिसमें कई टाली लकड़ी दिखाई दे रहा है। गांव वालों के मुताबिक कई दिनों से चल रहा है कटान। प्रधानमंत्री के मसूबो पर फिर रहा है पानी वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से पेड़ों की कटान हो रहा है। बताते चलें कि प्रतापगढ़ जनपद में वन माफियाओं का राज है हरे-भरे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि अगर किसी के शिकायत पर वन विभाग कर्मी मौके पर व पुलिस आती है तो बिना कोई कार्रवाई किए ही ठेकेदारों को छोड़ दिया जाता है। पट्टी तहसील क्षेत्र के उड़ैयाडीह, सोनाही, जामताली, पृथ्वीगंज, मंगरौरा, सैफाबाद, दीवानगंज, आदि क्षेत्रों में ठेकेदार द्वारा पेड़ों की कटान चल रहा है। आखिर वन विभाग व पुलिस क्यों नहीं कर रही है। अवैध कटान पर रोक क्यों नहीं लगा पा रही है। क्या इनके संरक्षण में हो रहा है कटान इतना ही नहीं प्रतापगढ़ जिले में सैकड़ों अवैध आरा मशीन बिना परमिशन के चलाए जा रहे हैं। इन अवैध आरा मशीनों के खि।लाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इन अवैध आरा मशीन संचालक द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है
Comments