पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंडलायुक्त के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंडलायुक्त के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। पट्टी क्षेत्र के गोविंदा पुर ग्राम सभा में राजनेताओं के बाद, अब प्रशासन के उच्च अधिकारी भी गोविंदा पुर गांव पहुंचे। आज 22 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, मंडलायुक्त रमेश कुमार तथा आईजी कपिंद्र प्रताप सिंह के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना।
प्रयागराज मंडल के इन उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लेने के साथ उन्हें न्याय का भी भरोसा दिया। तथा कठोर से कठोर कार्यवाही की जाने की बातें भी कहीं और ग्रामीणों से शांति कायम रखने की अपील भी की।
बीते 22 मई को 2 गांव के बीच खेत में मवेशी जाने को लेकर हुए जातीय संघर्ष के बाद गांव में बवाल व उपद्रव के बाद से तनाव फैल गया था। पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे मंडल के प्रशासनिक अधिकारी मीडिया से बात करने से कतराते रहे।
Comments