पौधरोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ।

पौधरोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ।

पौधरोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ।


अमेठी 01 जुलाई 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष अत्यंत जरुरी है। यदि इंसान पौधारोपण नहीं करेगा और इसी तेजी के साथ पेड़ों की कटान होती रहेगी तो भविष्य प्रदूषित होगा। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए पौधारोपण बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए तेजी के साथ पेड़ों की कटान कर रहे हैं। जिससे हरियाली पर संकट बन गया है तथा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह भावी पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए पौधारोपण करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने भी पौधारोपण किया।  इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह ने कहा कि जुलाई माह में शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत 5 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन कर जनपद में 37 लाख 4 हजार पौधे वन विभाग तथा विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज इस परिसर में 51 प्रजातियों के 1100 पौधे लगाए गए हैं।


संवाददाता महमूद अहमद

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *