उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार ने पट्टी नगर सीमा से जुड़े पटाखा प्रतिष्ठानोंऔर गोदामों का किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार ने पट्टी नगर सीमा से जुड़े पटाखा प्रतिष्ठानोंऔर गोदामों का किया निरीक्षण

PPN NEWS

प्रतापगढ 

06.11.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

उप जिलाधिकारी  और नायब तहसीलदार  ने पट्टी नगर सीमा से जुड़े पटाखा प्रतिष्ठानों और गोदामों का किया निरीक्षण 

प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने, स्टॉक से अधिक पटाखा सामग्री न रखने सहित आवश्यक निर्देश दिएएसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी) नायब तहसीलदार राज कपूर ने पट्टी के करीब आधा दर्जन पटाखा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटाखा कारोबारियों के पटाखा स्टॉक चेक किए गए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने पटाखा कारोबारी का निरीक्षण किया। रज्जब अली, रमजान अली, मेहरून निशा, मोहम्मद कयुम, मोहम्मद सफीक, बफाती, सलमान, हाफिज के पटाखा गोदामों का बृहस्पतिवार को निरीक्षण कियाअधिकारियों ने पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस के नियमानुसार काम करने, अधिक स्टॉक न रखने तथा कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार काम करने के साथ गोदाम और प्रतिष्ठान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के सख्त निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान अधिक स्टॉक नहीं मिला।

प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपावली पर्व तक किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए आबादी के बीच से हटाएं। एसडीएम और सीओ नपटाखा कारोबारियों के लिए निर्देश पटाखा कारोबारियों को प्रशासन ने प्रतिष्ठान और गोदाम की सुरक्षा के लिए कई व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम डीपी सिंह व तहसीलदार नायब राज कपूर ने प्रतिष्ठान पर सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो सौ लीटर पानी के चार ड्रम, 10 फायर इंस्टीग्यूशर, एक डीसीपी ट्रॉली, एक बुग्गी रेत, पानी और रेत से भरी चार-चार बाल्टियां रखने के निर्देश दिए। कोविड-19 गाइड लाइन पालन में एक समय में चार से अधिक ग्राहक प्रतिष्ठान पर न बुलाने के भी निर्देश दिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *