पत्रकार पर जानलेवा हमले की यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने की निंदा

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
पत्रकार पर जानलेवा हमले की यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने की निंदा
मोहनलालगंज।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने मोहनलालगंज में समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी पर शुक्रवार को हुये जानलेवा हमले को संज्ञान में लेकर रविवार को मोहनलालगंज स्थित आवास पहुंचकर पीड़ित पत्रकार मुकेश द्विवेदी से पूरी घटना की जानकारी ली।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने हमले की कड़े शब्दो में निंदा करते हुये मौके से ही पुलिस के उच्चाधिकारियो को फोन कर हमलावरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिये।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने एवं भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, प्रशासन को इसे सुनिश्चित करना चाहिए।वही सांसद कौशल किशोर ने भी फोन कर पूरे घटनाक्रम की पीड़ित पत्रकार से जानकारी लेने के साथ हमले की कड़े शब्दो में निंदा करते हुये पुलिस अधिकारियों को हमलावरो की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,ललित मिश्रा,आशीष द्विवेदी अनिमेष पांडे,विजय जायसवाल,रमाकान्त मिश्र, मौजूद रहे।
Comments