लखनऊ की महापौर ने पटरी दुकानदारों के साथ कि मीटिंग

Prakash prabhaw news
प्रकाश नाथ
लखनऊ की महापौर ने पटरी दुकानदारों के साथ कि मीटिंग
आज दिनांक 23/09/2020 को महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, नगर आयुक्त जी,उपसभपति श्री रजनीश गुप्ता जी,एंव नगर निगम के अधिकारियों के साथ पटरी दुकानदार वेलफेयर सोसाइटी अमीनाबाद अध्यक्ष मुनीश चौधरी वह महामंत्री दीपक सोनकर"शैलू"एंव अमीनाबाद पटरी दुकानदारो के साथ महापौर जी के कार्यालय में एक मीटिंग हुई जिसमें मेयर साहब व नगर आयुक्त जी ने हम लोगों को या अश्वासन दिया कि शुक्रवार से पूर्व की भांति अमीनाबाद पटरी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोल देंगे बीच रोड पर व डिवाइडर को छोड़कर सभी पटरी दुकाने खोल दी जाएंगी पार्क के चारों तरफ दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा मुनीश चौधरी ने बताया कि आयुक्त जी से व महापौर जी से जीतू के परिवार के लिए मदद एंव नगर निगम में नौकरी के लिए कहा गया है।आलाधिकारियों से बात कर के मदद का आश्वाशन दिया।
Comments