जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सांसद ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 20:10
- 689

प्रतापगढ़
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सांसद ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
कोरोनावायरस से हो रही लगातार मौतों के बाद जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था को लेकर सांसद प्रतापगढ़ ने जिलाधिकारी को लिखा पत्रl1 व 2 तथा अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन की व्यवस्था ना कराने की कही बात और भूख से मरे मरीज संजय मिश्रा के मरने की जांच को अभी तक लंबित होने के के बारे में मांगी जानकारी।2016 से ही प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है फिर इतने दिनों से क्यों पड़ा है खराब डॉक्टर कफील खान की तरह इसके भी जिम्मेदारों पर दर्ज हो प्राथमिकी -सांसद संगम लाल गुप्ता।जिलों में प्राथमिक दवाओं का ना होना भयावह स्थिति को दर्शाता है सच्चाई छुपाने वाले कर रहे हैं राष्ट्र द्रोह - सांसद संगम लाल गुप्ता।मीडिया के माध्यम से मिली ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने व खराब होने की जानकारी जिम्मेदारों पर दर्ज हो प्राथमिकी -सांसद संगम लाल गुप्ता।जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने व कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को लिखा पत्र ।सांसद प्रतापगढ़ का पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
Comments