संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में 28 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र पाया गया वैध
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 February, 2021 18:27
- 410

प्रतापगढ
24.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संयुक्त अधिवक्ता संघ चुनाव मे 28 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र पाया गया वैध
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के संयुक्त अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी के चुनाव मे बुधवार को जांचोपरांत सभी अटठाईस पर्चे वैध घोषित किये गये। चुनाव समिति की अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद पर छः व उपाध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष सिविल पर चार, महामंत्री पांच, प्रचार मंत्री दो, कोषाध्यक्ष दो, आय-व्यय निरीक्षक एक, सहमंत्री एक तथा सदस्य कार्यकारिणी के चार उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया। समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को इच्छुक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेगें। उन्होनें बताया कि नामांकन पत्र वापसी के समय उम्मीदवार की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक मे शिवाकांत उपाध्याय, मो. ईसा, संजय सिंह, हेमंत पाण्डेय, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अजय शुक्ल गुडडू, राजेश तिवारी, बाबूलाल वर्मा, रमेश पाण्डेय, घनश्याम सरोज, करूणाशंकर मिश्र, अमृतलाल यादव, प्रमोद सिंह शामिल रहे।
Comments