आवास के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं पात्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 January, 2021 12:54
- 1025

PPN NEWS
प्रतापगढ
30.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा सरकार में आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं पात्र
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा रामनगर निवासी रामकृष्ण मिश्र का कच्चा मकान आज के लगभग 2 साल पहले बारिश में ढह गया था। उस समय प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी राम कृष्ण के घर जाकर दैवी आपदा सूची में उसका नाम बढवाया गया, तब से रामकृष्ण मिश्र का पूरा परिवार टीन शेड के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है।
जब उन्होंने प्रधान व पंचायत मंत्री से आवास की बात कही तो उन्होंने सुविधा शुल्क की मांग किया, कि ₹20,000 दोगे तो आवास आपको मिल जाएगा, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा रामकृष्ण को सिर्फ आश्वासन ही मिलता नजर आ रहा है, जबकि रामकृष्ण मिश्र निहायत गरीब परिवार से है, सब्जी की दुकान करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
रामकृष्ण ने कहा कि मैंने 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया उसके बाद जो आख्या प्रस्तुत की गई। उसमें पक्का मकान दर्शाया गया, जबकि मौके पर जांच की जाए कि पक्का मकान तो क्या, मकान की कोई नीव नहीं मिलेगी, भाजपा सरकार में नीचे से ऊपर तक जिले के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है।
जबकि जिला परियोजना निदेशक आर0सी0 शर्मा ने एक ऑडियो वायरल किया है कि गरीबों असहायो को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके, लेकिन अकेले एक अधिकारी हर जगह पहुंचकर जांच कैसे कर सकता है।
Comments