पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता,,खुशी खुशी गये घर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2020 16:14
- 456

प्रतापगढ़
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता, खुशी खुशी गये घर
पति पत्नी के बीच काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को ,जनपद न्यायालय स्थित मध्यस्थता केंद्र में एडवोकेट मीडिएटर विश्वनाथ त्रिपाठी द्वारा समाप्त कराते हुए , आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया , सुलह समझौता करके पति पत्नी एक साथ रहने के लिये अपने घर गए । ज्ञात हो कि खुशबू देवी का विवाह अशोक कुमार सुत बचई निवासी गहरौली ,कोहंडोर ,प्रतापगढ़ के साथ सन 2016 में हुई थी , विवाह के कुछ समय बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद व विवाद उतपन्न हो गई , मुकदमें बाजी शुरू हो गई , पत्नी की ओर से दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज कराई गई थी , विवेचना के पूर्व प्रकरण को सुलह समझौता कराने हेतु मध्यस्थता केंद्र भेजा गया जहाँ पर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट मीडिएटर ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता वार्ता करवाया , दोनो पक्ष आपसी सहमति से साथ साथ रहने और एक दूसरे का मान सम्मान करने के लिये सहमत होकर समझौता कर लिया । पति पत्नी एक दूजे का हाथ थाम अपने घर गए । इस अवसर पर दोनों पक्षो के परिजन व अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।
Comments