पैथोलॉजी की लापरवाही पड़ी भारी, गलत रिपोर्ट से मरीज परिवार सहित परेशान

पैथोलॉजी की लापरवाही पड़ी भारी, गलत रिपोर्ट से मरीज परिवार सहित परेशान

प्रतापगढ़



30.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पैथोलॉजी की लापरवाही पड़ी भारी, गलत रिपोर्ट से मरीज परिवार सहित परेशान 




प्रतापगढ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम के ताला गांव की निवासिनी सादिका को मामूली पीठ में दर्द था उसने शहर के एक डाइग्नोस्टिक सेंटर लैब अजीत नगर में 27 जनवरी को टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में उसका प्लेटलेट्स काउंट 15 हजार आया। रिपोर्ट देखते ही लैब वालों ने उसे तुरंत एडमिट होने की नसीहत दे डाली।प्लेटलेट्स काउंट देखकर घर वाले भी हैरान रह गए। मरीज सादिका उम्र 21 वर्ष व उसके परिवार के 48 घण्टे चिंता में बीते लेकिन सदिका ने दोबारा टेस्ट  पदम पैथालॉजी में कराया जांच रिपोर्ट में सादिका का प्लेटलेट्स काउंट 2.06 लाख आया।पैथोलॉजी के गलत रिपोर्ट की वजह से सादिका का पूरा परिवार सदमे में था वही गलत रिपोर्ट के आधार पर 2 दिन तक दवा भी गलत चलाई गयी, वहीं घबराहट में तबियत और बिगड़ने लगी। घर वालो ने जब 29 जनवरी की रिपोर्ट देखा तब प्लेटलेट्स 2.06 लाख था तब जाकर उसकी पूरे परिवार की जान में जान आई।परिवार वालो ने पैथोलॉजी से इस बारे में बात की, तो उनका रिएक्शन था, "चलिए हटाइए। गलती हो गई। अब इस मामले को आगे मत बढ़ाइए।"उनका ये जवाब इस तरह की सभी पैथोलॉजी सेंटरों पर सवालिया निशान है, जो अपने थोड़े से फायदे के लिए एक इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। ये नहीं सोचते हैं कि उनकी इस लापरवाही से उस परिवार के ऊपर क्या गुजरती होगी, जिसने थोड़े देर के लिए ही सही, लेकिन अपने को खोने का दर्द महसूस किया होगा।फिलहाल प्लेटलेट्स कम होने से हो सकती है मरीज की मौत।लेकिन यहां गलत रिपोर्ट देखकर मरीज सादिका जिंदगी व मौत से लड़ने को ही गयी थी मजबूर!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *