पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा, रास्ता बंद कर उठाई दीवार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।जून 26, 2020
रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह करारी
पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा, रास्ता बंद कर उठाई दीवार, शिकायत
तहसीलदार के स्थगन आदेश के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी
करारी,कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के तैयबपुर मंगौरा ग्राम सभा के मजरा इंदरिया पर गांव में कई लोगों को कुछ साल पहले आवासीय पट्टा दिया गया था। सभी पट्टाधारकों को राजस्व अधिकारियों ने पट्टे का कागजात भी दिया था। गांव के ठीक बगल में होने से पट्टे की जमीन पर दबंग भूमाफियाओं की निगाह पड़ गई। राजस्व कर्मियों से सांठगांठ करके दबंगों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा करते हुए सभी पट्टाधारकों का रास्ता बंद कर दिया है। यही नही दबंगों ने पीड़ित के खपरैले घर को भी तहस नहस कर दिया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत सम्बंधित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है।
करारी थाना क्षेत्र के तैयबपुर मंगौरा ग्राम सभा के इंदरिया पर गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसे गाटा संख्या ५०६ में रकबा ०.६८० हे० १३ धूर आवासीय पट्टा दिया गया है। जिसमे ७ धूर में कच्चा खपरैला मकान बना हुआ है। जबकि गाटा संख्या ५०४ में रकबा ०.३८८० हे० में कई लोगों का पुराना मकान बना हुआ है।
गाटा संख्या ५०५ रकबा ०.२९० आबादी ग्राम सभा भूलेख में दर्ज है। उक्त तीनों गाटा संख्या में कुछ खाली जमीन पड़ी होने के कारण गांव के भूमाफिया राजस्व कर्मियों से साठगांठ कर कब्जा कर लिए हैं। पीड़ित का आरोप है कि दबंग भैया लाल, गुलाब चन्द्र, राम चंद पुत्रगण भवानी दीन व श्याम बाबू पुत्र भोला ने अपनी दीवार खड़ी करके पट्टाधारकों का रास्ता बंद कर दिया है। दबंगों द्वारा दरवाजे से सटाकर दीवार बना देने से दरवाजा भी बंद हो गया है। यही नही दबंगों ने पट्टे की जमीन पर बने खपरैला मकान को लाठी डंडों से पीटकर खपरा तोड़ दिया और मकान को तहस नहस कर दिया गया। मकान में लगे खप्पर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तोड़ दिया गया है। दबंगों के इस करतूत से पीड़ित के घर में बरसात का पानी भर जाता है।
इससे पीड़ित परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेखौफ दबंगों की कार्यप्रणाली की शिकायत पीड़ित पक्ष ने सदर तहसीलदार से की थी। सदर तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण व जांच के बाद तत्काल कार्य को रुकवा दिया गया था। लेकिन हौसलेंमंद दबंगों ने तहसीलदार के निर्देश को भी ताक पर रखकर हल्का लेखपाल व सम्बंधित राजस्व निरीक्षक से सांठगांठ कर निर्माण कार्य कर रहा है। विरोध करने पर पीड़ित से मारपीट पर आमादा होता है। मामले में दोनों पक्ष के बीच किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधानपति राजबहादुर सिंह ने बताया कि जबरन पट्टाधारकों की जमीन पर कब्जा व उनके रास्तों को बन्द किया गया है।
इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से जल्द ही की जाएगी। साथ ही ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत राजस्व परिषद,मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार व दबंगों से पट्टाधारकों की जमीन को मुक्त कराने की मांग किया है। बहरहाल कुछ भी हो इनदिनों क्षेत्र में दबंग भूमाफियाओं की फिर से सक्रियता बढ़ने लगी है। बेशकीमती जमीन पर निगाह पड़ते ही हौसलेमंद दबंगों का गैंग सक्रिय हो जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी भूमाफिया विंग का चाबुक इन भूमाफियाओं पर पड़ना जरूरी है। ताकि गरीबों की भूमि कब्जा होने से बच सके।
Comments