पत्रकारिता दिवस पर हुई पत्रकारों की सद्भावना बैठक

पत्रकारिता दिवस पर हुई पत्रकारों की सद्भावना बैठक
पत्रकारों के विरूद्ध फर्जी मुकदमे को लेकर काला फीता बांधकर किया गया विरोध
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर।
तहसील क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों द्वारा एक सद्भावना बैठक आयोजित करके पत्रकारिता के मानदंडों एवम एकता को कायम रखने का संकल्प लिया गया, और जिले के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों का विरोध हाथ में काला फीता बांधकर किया गया।
शनिवार को नगर के तहसील परिसर में संपन्न इस बैठक में उदंत मार्तंड नामक अखबार से प्रारंभ हुई हिंदी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला गया और तब से लेकर अब तक पत्रकारिता की यात्रा पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें पत्रकारिता के मानदंडों को कायम रखना है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विवेक मिश्रा और अजय सिंह भदौरिया के विरुद्ध अलग-अलग दर्ज कराए गए मुकदमों पर भी घोर निंदा व्यक्त की गई और कहा गया कि यह कलम को दबाने का प्रशासनिक प्रयास मात्र है, जिसका पत्रकार वर्ग एक स्वर से विरोध करता है जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर इसका जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। साथ ही भयावह महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखा। इस मौके पर अरुण द्विवेदी,अखिलेश उमराव, डाक्टर फौजी, आंनद कपाड़िया, आर डी दोसर, घनश्याम शुक्ला, शैलेंद्र अग्निहोत्री, संदीप सिंह, रवीन्द्र शुक्ला, उपेंद्र अवस्थी, सोमदत्त द्विवेदी, संदीप श्रीवास, हयातुल्ला नजमी, गिरिराज शुक्ला, शिव बहादुर सिंह, श्याम तिवारी, अमित नामदेव, आदित्य शर्मा, विपिन पटेल, सत्येंद्र दीक्षित, सुनील पूरी, राहुल यादव, आदि मौजूद रहे। उधर जहानाबाद संवाददाता के अनुसार सरकारी बस स्टाफ में सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए जानाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में फर्जी मुकदमे को लेकर पत्रकारिता दिवस में जमकर विरोध किया गया उन्होंने सुबे के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि यदि सच को दबाने के लिए पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाए जाएंगे तो देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले सच उजागर नहीं कर पाएंगे, यदि शीघ्र मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक जौहर नकवी, अंकित बाजपेई, शेखर मोहसीन सलमान, अनूप तिवारी आदि उपस्थित रहे। तो वही अमौली संवाददाता के अनुसार अमौली ब्लाक परिसर में बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विवेक त्रिपाठी ने पत्रकार उत्पीड़न को लेकर घोर निंदा की और कहा कि "पत्रकारों ने ठाना है,हमें सच को आगे बढ़ाना है" सच सुनने की आदत डालो,योगी जी ऐसे अधिकारी बदल डालो।, उठाया यदि आपने ठोस कदम, तो मजबूती होगा देश का चौथा स्तम्भ। उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि यदि यदि शीघ्र फर्जी मुकदमा वापस न लिया गया तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इसका जमकर आंदोलन किया जायेगा। बैठक में काली पट्टी बांधकर मौके में विमलेश त्रिवेदी, शील चन्द्र आर्य,विवेक त्रिपाठी, संतोष कुमार, अनिल कुमार, प्रकाश वीर, विवेक उमराव, आशुतोष मिश्र के साथ रामेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Comments