पत्नी के अवैध संबंध के रास्ते, रोड़ा बनने पर युवक की हत्या

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
पत्नी के अवैध संबंध के रास्ते, रोड़ा बनने पर युवक की हत्या, 25 दिन बाद शव कुएं से हुआ बरामद
यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर बहरेमऊ गांव में पत्नी के अवैध संबंधों के रास्ते रोड़ा बनने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव एक कुएं में फेंक दिया।
उसके शव के ऊपर मिट्टी एवं पुआल डाल दिया। ताकि शव से दुर्गंध न निकले। युवक 25 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में शाम को लापता हो गया था। गुमशुदगी की तहरीर भी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई थी।
आज ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को जानकारी दी। मौके पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और चचेरे भाई पर लगाया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि युवक 25 दिन से लापता था। इसकी मंझनपुर कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज है। युवक की हत्या का आरोप उनकी पत्नी और चचेरे भाई पर लगा है।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Comments