पटाखा विस्फोट की आशंका से गोदामों और घरों से खाली कराया गया पटाखा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 23 जून 2020
पटाखा विस्फोट की आशंका से गोदामों और घरों से खाली कराया गया पटाखा
कौशाम्बी। बीते दिनों हुए पटाखे विस्फोट में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। बीते दिनों पहले पटाखे विस्फोट में सील किये गए पटाखों को घरों और गोदामों से खाली कराया जा रहा है।
मोहल्ले के लोगों ने पटाखे इकट्ठा रखे जाने से फिर किसी घटना के घटित हो जाने के डर से तहसीलदार और कोखराज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भरवारी को शिकायत की थी। पटाखों की मात्रा अधिक होने आटों और ट्रैक्टरों में लोड कराये जा रहे हैं।
रिपोर्टर- जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments