पति की मौत के बाद विवाहिता को परेशान कर रहे हैं ससुराली जन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 17 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पति की मौत के बाद विवाहिता को परेशान कर रहे हैं ससुराली जन
चायल कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के सहाव पुर गांव निवासी बेचूलाल की 7 वर्षों पूर्व मौत हो चुकी थी मौत के बाद उसकी पत्नी राजकुमारी विधवा हो गई और किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर वह अपने 7 बच्चों का का जीवका पार्जन चला रही थी विधवा राजकुमारी का कहना है कि किसी तरह से उसने तीन बेटियों की शादी कर दी है अभी उसे तीन बेटियों और एक बेटे की शादी करना शेष है
पांच आदमी के इस परिवार में विधवा के पास रोटी का भी सहारा नहीं है और इसी बीच उसकी देवर देवरानी सास आदि ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया विधवा राजकुमारी का कहना है कि आए दिन उसके देवर देवरानी और सास उसे प्रताड़ित किया करते हैं जिससे विधवा और उसके बच्चे त्रस्त हो चुके हैं पीड़ित विधवा ने मामले की तहरीर पिपरी पुलिस को दो दिनों पूर्व दी है ।
Comments