पति एवं बेटे की आमदनी पर निर्भर रहने वाली ग्रामीण महिलाएं आज खुद आत्मनिर्भर बन लोगों के लिए रोजगार सृजन कर रही है: साध्वी निरंजन ज्योति

पति एवं बेटे की आमदनी पर निर्भर रहने वाली ग्रामीण महिलाएं आज खुद आत्मनिर्भर बन लोगों के लिए रोजगार सृजन कर रही है: साध्वी निरंजन ज्योति

ppn news

नोएडा

Report, Vikram Pandey

पति एवं बेटे की आमदनी पर निर्भर रहने वाली ग्रामीण महिलाएं आज खुद आत्मनिर्भर बन लोगों के लिए रोजगार सृजन कर रही है: साध्वी निरंजन ज्योति


नोएडा के सेक्टर 33 A के नोएडा हाट में  परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल थीम के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित  सरस आजीविका मेला 2021 में केंद्रीय  ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची एवं मेले का अवलोकन किया।  इस दौरान निरंजन ज्योति ने मेले में आए हुए 300 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला शिल्प कलाकारों का भी उनके स्टॉलों पर जा कर  अनका उत्साह वर्धन किया। 


निरंजन ज्योति ने कहा कि एक समय था जब हमारे ग्रामीण महिलाएं अपने पति एवं बेटे के कमाई का मोहताज हुआ करती थी लेकिन आज हमारे देश की महिलाएं अपनी हुनर एवं कला के बदौलत खुद की कमाई के साथ साथ लोगों के लिए रोजगार भी सृजन कर रही है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान वोकल फोर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत में अहम भूमिका निभा रही है। 


भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भी ग्रामीण महिलाओं के हुनर को सरस आजीविका मेला एवं अन्य माध्यम से प्रोत्साहन एवं प्लेटफार्म दे रही है l निरंजन ज्योति ने नोएडा चल रहे  सरस आजीविका मेला से लोगों को अपील कियाकी सभी लोग महिला शिल्प कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरूर खरीदें एवं अपने घरों में रखें इस प्रकार ग्रामीण महिला को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग दें l इसके साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनन्द लिया और आजीविका इंडिया फूड कोर्ट का भी भ्रमण किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *