मिर्जापुर के बंजारी कला गांव में पशुपालकों को मार पीट सैकड़ों भेड़ बकरी चुरा ले गए चोर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के बंजारी कला गांव में पशुपालकों को मार पीट सैकड़ों भेड़ बकरी चुरा ले गए चोर।
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी कला गांव में कुछ पशुपालक अपनी भेड़ बकरियां सुबह भोर के समय चराने के लिए ले गए थे इस दौरान लगभग 8 की संख्या में पहुंचे पशु तस्करों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी भेड़ बकरियां गाड़ी में लाद ली और फरार हो गए घटना के संबंध में पशुपालकों ने थाना मड़िहान में तहरीर देकर न्याय की मांग की पीड़ितो ने बताया की पशु तस्करों का विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा भी गया और एक को बांध दिया था और कुछ भी बोलने पत्थर से मारकर फेकने की धमकी दी डर के मारे पशुपालकों ने कुछ नही बोला और चोरों ने लगभग उनकी सैकड़ों भेड़ बकरियां गाड़ी में भर ली और फरार हो गए थाना मड़िहान पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments