पशु स्वास्थ्य शिविर संपन्न।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय कुमार पांडे
पशु स्वास्थ्य शिविर संपन्न।
सोरांव/प्रयागराज। गौ पालन के लिए साहीवाल प्रजाति की गाय सवोॅत्तम मानी जाती है। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी डाॅ बलराम चौरसिया ने पूरबनारा में आयोजित पशु स्वास्थ शिविर में पशुपालकों को दी गई तथा यह भी बताया कि हमारे देश में कुल 26 प्रकार की गायें पाई जाती हैं, जिसमें साहीवाल, सिंधी, थारपारकर, एवं गिरी नस्ल की गाय दुग्धोत्पादन के हिसाब से अच्छी होती है। इनमें भी साहीवाल गाय सबसे अच्छी मानी जाती है। इन गायों की दुग्धोत्पादन क्षमता अधिक होने के साथ साथ इनका दूध अपेक्षाकृत अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है। सबसे खास बात यह कि जल्दी बीमार नहीं होती इस लिए स्वास्थ्य प्रबंधन मे खर्च कम होता है। शिविर में पशुओं की जांच, चिकित्सा, व खुरपका मुंहपका रोगनिरोधक टीकाकरण भी किया गया।
इस अवसर पर वैक्सीनेटर रामहित, संदीप ,हीरालाल, शिवकुमार, रहीश, नफीश, गीता, फूलमती सहित अन्य पशुपालक मौजूद रहे।
Comments