पर्यावरण दिवस समारोह का हुआ आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 June, 2021 17:48
- 410

प्रतापगढ
05.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पर्यावरण दिवस समारोह का हुआ आयोजन
स्वयं सेवी संस्था वीणावाणी सामाजिक संस्थानअमेठी के संस्थापक नीलम सिंह 'विशेन' के सहयोग से एन.आर. एस.एकेडमी/नारेंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न पर्यावरणीय समसामयिकी मुद्दों पर चर्चा की गई । पर्यावरणीय समसामयिक विषय जैसे-जैव विविधता ,ओजोन परत संरक्षण, कार्बन नियंत्रण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे विषयों पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।चेयरमैन अंतू ने वृक्षों को लोगों के जीवन का आधार बताते हुए लोगों से प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया। समारोह में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें ।उपस्थित लोगों में नगर पंचायत अंतू के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता ,सभासद लल्लन मिश्रा ,सभासद मुन्ना, सभासद रामलाल ,सभासद संत लाल गुप्ता ,सभासद डॉ संजय दुबे ,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री हरि बख़्श सिंह ,वरिष्ठ नेता श्री अनिल सिंह लल्लू सिंह चंद्रावत, वीणा वाणी सामाजिक संस्थान अमेठी की संस्थापिका नीलम सिंह बिशेन, अमेठी के ब्यूरो चीफ अभिषेक सिंह , श्री पुष्पेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह एन.आर. एस.एकेडेमी /नारेंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह 'राजू' ,प्रधानाचार्या 'कल्पना मिश्रा' ,अध्यापिका सरिता गुप्ता ,के०एस० तिवारी ,साधना ,मंजू, आकांक्षा इत्यादि लोगों के साथ-साथ नगर पंचायत अंतू के गणमान्य लोगों की उपस्थिति मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Comments