विधानसभा सामान्य निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया के दौरान डायवर्जन प्लान, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल किए गए निर्धारित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2022 19:58
- 411

प्रतापगढ
31.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा सामान्य निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया के दौरान डायवर्जन प्लान,यातायात व्यवस्था,पार्किंग स्थल किए गए निर्धारित
प्रतापगढ में दिनांक 01.02.2022 से 11.02.2022 तक होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू-रूप से बनाए रखने एवं शांति-व्यवस्था के दृष्टिगत (समय 10ः00 बजे से 15ः00 बजे तक) सभी प्रकार के वाहनों का रूट- डायवर्जन व नामांकन में आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल के सम्बन्ध में विवरण निम्नवत है।सभी प्रकार के वाहनों का रूट- डायवर्जन।01. कटरा रोड की तरफ से विकास भवन/ट्रेजरी चौराहे की ओर आने वाले वाहन सुखपाल नगर, सिटी, मीराभवन होते हुए जायेंगे। 02. ट्रेजरी चौराहा से विकास भवन/कटरा की तरफ जाने वाले वाहन पीडब्ल्यूडी तिराहा, अम्बेडकर चौराहा, मीराभवन, सिटी, सुखपाल नगर होते हुए जायेंगे।नामांकन में आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल की व्यवस्था।01. प्रत्याशियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल ट्रेजरी आफिस की तरफ कृषि आफिस के पास होगा तथा कटरा रोड की तरफ सदर ब्लाक कालोनी परिसर में होगा।02. नामांकन ड्यूटी से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल सदर ब्लाक आफिस परिसर में होगा। बैरियर- नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर दोनो तरफ (ट्रेजरी चौराहे व कटरा चौराहे) फिक्स बैरियर रहेगा। नोट- विधान सभा सदस्य हेतु नामांकन स्थल अफीम की कोठी पर तथा विधान परिषद सदस्य हेतु नामांकन स्थल विकास भवन में बनाया गया है।
Comments