उप निदेशक ने परिषदीय विद्यालय की खंगाली हकीकत, लापरवाही पर जताई नाराज़गी

उप निदेशक ने परिषदीय विद्यालय की खंगाली हकीकत, लापरवाही पर जताई नाराज़गी

प्रतापगढ 


15.02.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


उप निदेशक ने परिषदीय विद्यालयों की खंगाली हकीकत, लापरवाही पर जताई नाराजगी




 प्रतापगढ़ जनपद में  शासन के उप निदेशक के औचक निरीक्षण मे विद्यालय मे साफ सफाई तथा प्रधानाध्यापक की उदासीनता सामने आने पर मातहतो को जमकर फटकार झेलनी पड़ी। मध्यान्ह भोजन योजना के उप निदेशक उदयभान ने सोमवार को अचानक स्थानीय विकासखण्ड के तीन विद्यालयों की हकीकत खंगाली। उप निदेशक उदयभान सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगई द्वितीय पहुंचे। यहां उन्होनें स्वयं मध्यान्ह भोजन को चखा। रसोई समेत विद्यालय परिसर मे साफ सफाई न देख प्रधानाध्यापिका कलावती पर वह बरस पड़े। अभिलेखीय निरीक्षण मे भी प्रधानाध्यापिका की कई बिंदुओ पर उदासीनता सामने आयी। इस पर उप निदेशक ने नाराजगी जताते हुए निरीक्षण मे मौजूद बीईओ मो. रिजवान से विस्तृत आख्या तलब कर ली। इसके बाद उप निदेशक ने विकासखण्ड के बरीबोझ तथा भोजपुर प्राथमिक विद्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां भी मध्यान्ह भोजन मे गुणवत्ता को लेकर प्रधानाध्यापकों की नकेल कसी। उप निदेशक के अचानक विकासखण्ड क्षेत्र मे निरीक्षण की जानकारी से प्राथमिक विद्यालयो मे दिन भर हडकंप का माहौल दिखा। इस दौरान मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक मो. इसरार को भी उप निदेशक की कई जगह नाराजगी झेलनी पड़ी। बीईओ रिजवान ने उप निदेशक को योजना से जुडी वांछित जानकारियां प्रदान की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *