सीएम ने जनसभा में दिग्गज नेता प्रमोद व मोना का नाम लेने से किया परहेज, बढी सियासी सरगर्मी

सीएम ने जनसभा में दिग्गज नेता प्रमोद व मोना का नाम लेने से किया परहेज, बढी सियासी सरगर्मी

प्रतापगढ़ 



27.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



सीएम ने जनसभा मे दिग्गज नेता प्रमोद व मोना का नाम लेने से किया परहेज, बढ़ी सियासी सरगर्मी 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को कांग्रेसी गढ़ रामपुरखास मे भी प्रदेश और देश की राजनीति पर ही अपना भाषण केन्द्रित किये हुए देखा गया। पूरे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं सूबे मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का नाम तक लेने मे परहेज मे नजर आये। सीएम का कांग्रेस के बड़े नेताओं मे शुमार प्रमोद तिवारी तथा विधानसभा मे कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना या फिर रामपुरखास की क्षेत्रीय सियासी स्थिति पर एक शब्द भी न बोलना जनसभा के बाद इलाके मे सियासी सरगर्मी को चरम पर पहुंचा गया दिखा। लोगों मे यह चर्चा चाय-पान की दुकानों तक दिखी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमोद तिवारी के साथ अपने पुराने निजी रिश्तो की रामपुरखास आने के बावजूद भरपूर कद्र रखी। मुख्यमंत्री के भाषण मे दिखे इस सियासत से हटकर प्रमोद तिवारी तथा मोना के प्रति प्रदर्शित सम्मान को लेकर कांग्रेस समर्थकों की भी बांछे खिली दिखीं। वहीं हाल ही मे सांगीपुर मे सरकारी कार्यक्रम मे जिले के सांसद के साथ कांग्रेसियो के टकराव के बावजूद मुख्यमंत्री का दोनों नेताओं का जिक्र तक न करना भाजपा के अंदरखाने मे भी अखरता दिखा। वहीं तहसील तथा हॉट बाजार मे यह भी चर्चा रही कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व क्षेत्रीय सियासी मर्यादा के तहत उन्हें क्षेत्र आगमन पर स्वागत का पत्र लिखना भी प्रदेश के मुखिया के साथ निजी तौर पर रिश्तों की मिठास का ही परिचायक रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *