त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें डीएम

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें डीएम

प्रतापगढ 


08.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ  सम्पन्न करायें-डीएम




 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज नामांकन स्थल तहसील सदर, विकास खण्ड मानधाता, सण्ड़वा चन्द्रिका, सांगीपुर व लालगंज में प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों द्वारा किये जो रहे नामांकन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जाये और उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार समस्त प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को निर्देशित किया कि दिनांक 09 व 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी गहनता के साथ सम्पन्न किया जाये और प्रत्येक बिन्दु पर नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 11 अप्रैल को उम्मीदवारी वापसी पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी तथा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाये और त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आरओ एवं एआरओ से जानकारी भी प्राप्त की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *