नवाबगंज पुलिस ने 233 शीशी अवैध शराब परचून की दुकान से किया बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2021 21:09
- 472

प्रतापगढ
28.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवाबगज पुलिस ने 233 शीशी अवैध शराब परचून की दुकान से किया बरामद
प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मधवापुर गाव में परचून की दुकान से 233 शीशी अवैध शराब बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया। जानकारी करने पर थाना प्रभारी रुकुम पाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के मधवापुर गाव में मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर परचून की दुकान के मालिक सूरज कुमार पटेल व नीरज कुमार पटेल पुत्रगण रामआसरे की दुकान से मिलावटी कूट रचित रैपर सहित 180 मिलीग्राम की 233 शीशी अवैध शराब बरामद किया मॉल सहित दोनों आरोपी की लिखा पढ़ी करके न्यायालय भेज दिया गया पुलिस की इस छापामारी से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दे कि अभी हाल ही में थाना क्षेत्र के नयापुरवा गोपाल में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में आ गए थे। जिसमें नवाबगज थाना क्षेत्र बाबूलाल पटेल व लड़का अमन पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
Comments