सत्यम ने एसआई परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, खुशी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 June, 2022 00:20
- 631

प्रतापगढ
12.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
सत्यम ने एसआई परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, खुशी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर की प्रतिभा ने यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर सफलता का परचम लहरा कर लालगंज का नाम रोशन किया है। नगर के युवा समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता के पुत्र सत्यम गुप्ता को हाल ही में यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में चयनित होने की सफलता मिली है। सत्यम की सफलता पर रविवार को नगर के लेागों के साथ परिजनों में भी खुशी का माहौल दिखा। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी ने भी परिजनों को सफलता पर फोनिक बधाई दी है। सत्यम के बाबा जीतलाल गुप्ता व पिता रवीन्द्र तथा चाचा मुकेश गुप्ता व राजेन्द्र गुप्ता व पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता का चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने घर पहुंचकर मुंह मीठा कराया। वही नगर के डाॅ0 ओम प्रकाश जायसवाल, उदयशंकर दुबे, शत्रुधन शुक्ला, सभासद रमेश कौशल, सभासद रमेश जायसवाल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश , रामलखन जायसवाल , ज्ञान प्रकाश शुक्ला आदि ने सत्यम की सफलता को सराहा है।
Comments