प्रयागराज :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 मे मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिमलाल बिंद की बदल सकती है सीट।

प्रयागराज :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 मे मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिमलाल बिंद की बदल सकती है सीट।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट : ज़मन अब्बास

दिनांक :31/10/2021

प्रयागराज :विधायक मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद के शामिल होने के बाद खासतौर पर, गंगापार में सपा के भीतर की राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार दोनों नेताओं की सीट बदल सकती है लेकिन उन्हें गंगापार की ही किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, हाकिम लाल बिंद का स्पष्ट कहना है कि वह हंडिया से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

प्रतापपुर के विधायक मुज्तबा सिद्दीकी और हंडिया के हाकिम लाल बिंद ने काफी पहले बसपा से किनारा कर लिया था। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। सपा को मजबूत करने के संकल्पों के साथ शुक्रवार को दोनों नेता साइकिल पर सवार भी हो गए। इनके आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह तो है लेकिन विरोध की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। हंडिया एवं प्रतापपुर सीट से टिकट की दावेदारी करने वाले अन्य नेताओं की सियासी हलचल बढ़ गई है। एक नेता के तो शहरी क्षेत्र में भी पोस्टर-बैनर लग गए हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के अनुसार शीर्ष नेतृत्व को भी विरोधी स्वर उठने की आशंका है। ऐसे में सीट बदले जाने की बात कही जा रही है। हंडिया के बाद सबसे अधिक बिंद एवं मल्लाह मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा क्षेत्र में मुस्लिम एवं यादव मतदाताओं की भी प्रभावी संख्या है। इस समीकरण को देखते हुए हाकिम लाल बिंद को प्रतापपुर से टिकट देने की बात कही जा रही है।

हालांकि हाकिम लाल बिंद का कहना है कि उन्होंने हंडिया से ही टिकट की मांग की है। वहीं मुज्तबा सिद्दीकी को फूलपुर या फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की बात कही जा रही है। मुज्तबा सिद्दीकी का कहना है कि वह फूलपुर से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। वहीं से उन्होंने टिकट भी मांगा है। उनका कहना है कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी को लेना है।

जातीय समीकरण तथा मुस्लिम मतों को लेकर वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के लिहाज से हाकिम लाल बिंद एवं मुज्तबा सिद्दीकी के सपा में शामिल होने को बड़े सियासी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। हाकिम लाल बिंद के बहाने सपा की प्रयागराज एवं आसपास के जिलों के बिंद एवं मल्लाह जाति के मतदाताओं पर नजर है। वहीं प्रदेश की राजनीति में AIMIM की सक्रियता के बीच मुज्तबा सिद्दीकी को लाकर पार्टी ने मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देने के साथ इनके बिखराव को रोकने की कवायद की है।

हंडिया विधानसभा क्षेत्र में बिंद मतदाताओं की संख्या 50 हजार से अधिक है। प्रतापपुर में भी करीब 15 हजार बिंद एवं मल्लाह मतदाता हैं। यमुनापार के करछना में भी 20 हजार से अधिक बिंद एवं मल्लाह मतदाता हैं। इनके अलावा प्रयागराज के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी करीब 10 हजार बिंद एवं मल्लाह मतदाता होने की बात कही जा रही है। भदोही में भी बिंद बिरादरी की प्रभावी संख्या है। भदोही से रमेश चंद्र बिंद के सांसद चुने जाने में इस बिरादरी के मतदाताओं की बड़ी भूमिका बताई जा रही है।

पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी बिंद मतदाताओं की प्रभावी संख्या है। हाकिम लाल के सहारे इन मतों को साधने की कोशिश की गई है। जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव का कहना भी है कि हाकिम लाल के आने से बिंद मतदाताओं का पार्टी से जुड़ाव बढ़ेगा। एआईएमआईएम की सक्रियता से सपा के नेताओं को मुस्लिम मतों के बिखराव की आशंका सताने लगी है। सपा नेताओं का कहना है कि  मुज्तबा सिद्दीकी के आने से इस बिखराव को रोकने में मदद मिलेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *