प्रयागराज :वैक्सीन की 350 डोज चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

प्रयागराज :वैक्सीन की 350 डोज चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :29/08/2021

प्रयागराज :प्रयागराज के थाना हंडिया और थाना उतरांव क्षेत्र मे 20 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की 35 वायल (350 डोज) चोरी करने के मामले में पुलिस ने आज रविवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 हंडिया थाना क्षेत्र और 1 उतरांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

20 अगस्त को गंगा पार के सैदाबाद और धनुपुर में 35 वायल चोरी हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई थी। काफी पता लगाने के बाद भी चोरी गई वायल का पता नहीं चल पाया था। दोनों केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों ने सीएमओ डॉ. नानक सरन व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल को घटना की जानकारी दी थी। एसएसपी को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया था। इसके बाद एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने हंडिया व उतरांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

आज बलीपुर गांव के रहने वाले दीपक पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दीपक पटेल पर आरोप है कि उसने उतरांव के एक वैक्सीनेशन सेंटर से 11 वायल चुराई थी। इसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने उतरांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। रविवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास पुलिस ने बलीपुर गांव में दबिश देकर दीपक पटेल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दीपक पटेल द्वारा चुराए गए कोविड-19 के 11 वायल भी बरामद किए हैं। हालांकि एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि अब यह वैक्सीन प्रयोग में नहीं लाई जा सकती। यह बेकार हो गई है। इसके अलावा दो अन्य युवकों को हंडिया से पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनके पास बाकी के 24 वायल होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

उतरांव इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दीपक पटेल से जब पूछताछ की गई कि वायल चुराने के पीछे उसका क्या मकसद था तो उसने बताया कि सेंटर पर काफी भीड़ थी। जो दबंग और प्रभावशाली लोग थे उनको पहले वैक्सीन की डोज लगाई जा रही थी। काफी देर परेशान होने के बाद जब मुझे वैक्सीन नहीं लग पाई तो मैंने सोचा जब मुझे नहीं लगी तो मैं किसी को नहीं लगने दूंगा।

गुस्से में उसने 11 वायल उठाकर अपनी जेब में डाल लिया और चुपचाप निकल गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दीपक से पूछताछ हो रही है। उसके खिलाफ एसीएमओ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर महामारी एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *