प्रयागराज : चुनावी रंजिश में युवक की नृशंस हत्या

प्रयागराज :  चुनावी रंजिश में युवक की नृशंस हत्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर : जाफरी

दिनांक :18/05/2021

प्रयागराज : थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमानगंज यरना कुटिया गांव में सोमवार की रात अरुण कुमार भारतीय (19) की नृशंस हत्या कर दी गई।

वह घर के बरामदे में सोया था। सुबह उसकी लाश घर के पीछे मिली।

घटना की जानकारी होते ही थाना सरायइनायत सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया।

अरुण कुमार भारतीय (19) पुत्र राज नारायण भारतीय निवासी यरना कुटिया सोमवार को रात अपने घर के बरामदे में सो रहा था। सुबह घर के पीछे उसकी लाश मिली। उसका चप्पल पास में ही पड़ा था। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। गांव में हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर सरायइनायत राकेश चौरसिया तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और और गहन जांच पड़ताल में जुट गए।

मृतक अरुण के दाहिने कोहनी में हल्के चोट का निशान था, बाकी शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं मिला। परिजनों ने पंचायत चुनाव की रंजिश में अरुण की हत्या किए जाने का आरोप लगाया और  हत्यारों की गिरफ्तारी के बिना लाश देने से मना कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ फूलपुर राम सागर और कई थानों की फोर्स और डॉग स्क्वाट और फोरेंसिक टीम बुलाई गई।

खोजी कुत्ता मृतक के घर से कुछ दूर उड़द के खेत तक गया खेत मे देखने से ऐसा लग रहा था जैसे किसी से संघर्ष हुआ हो। इसके अलावा खोजी कुत्ता गांव में इधर उधर घूमता रहा।

फोरेंसिक टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने और पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस मामले में सीओ फूलपुर राम सागर का कहना है कि मृतक के शरीर में कोहनी के अलावा कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *