प्रयागराज : सेना से भूमि मिलने के बाद दारागंज साइड में रेलवे ने शुरू किया पुल का काम।

प्रयागराज : सेना से भूमि मिलने के बाद दारागंज साइड में रेलवे ने शुरू किया पुल का काम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट :ज़मन अब्बास

दिनांक :31/10/2021

प्रयागराज :प्रयागराज के दारागंज साइड में गंगा पर बनाए जाने वाले पुल का निर्माण फिर से शुरू कर दिया। सेना से जमीन मिलने के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने दारागंज साइड में काम शुरू होने के पूर्व आरवीएनएल के अफसरों ने वहां पहले भूमि पूजन किया। देर शाम तक वहां कटिंग एज लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया। अफसरों ने कहा कि सेना द्वारा भूमि मिलने के बाद अब पुल का निर्माण तेजी से होगा।

दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से प्रयागराज जंक्शन तक रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत झूंसी से दारागंज के बीच पुराने रेल पुल के समानांतर एक नया पुल तैयार होना है। दारागंज साइड में भूमि सेना की थी, इसी वजह से तमाम कागजी कार्रवाई की वजह से यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा था, जबकि झूंसी की ओर पुल निर्माण का कार्य आरवीएनएल द्वारा पिछले 14 माह से किया जा रहा है।  वहां वर्तमान समय 11 पिलर पर काम चल रहा है।

कुल 25 पिलर के इस पुल पर 23 24 25 नंबर पिलर दारागंज साइड में ही बनने है, लेकिन जमीन मिलने में हुई देरी से यह काम काफी पिछड़ गया। फिलहाल पिछले दिनाें ही सेना द्वारा पुल निर्माण के लिए 18 एकड़ जमीन दिए जाने पर सहमति जताई गई। इसके बदले रेलवे ने सेना को 21 एकड़ जमीन झूंसी के पास मुहैया करवाई है। आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनय अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 2023 तक यह पुल तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिलर संख्या 24 का कटिंग एज लगाने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *