प्रयागराज :प्रयागराज मे 72 घंटे यानी की तीन दिन के भीतर ही हत्या की छह वारदातें सामने आ चुकी हैं।

प्रयागराज :प्रयागराज मे 72 घंटे यानी की तीन दिन के भीतर ही हत्या की छह वारदातें सामने आ चुकी हैं।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

दिनांक :30/07/2021

रिपोर्ट :ज़मन अब्बास 

प्रयागराज मे हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जिले मे हत्याओं से सनसनी फैल गई है। हाल यह है कि 72 घंटे के भीतर ही हत्या की छह गंभीर वारदातें सामने आ चुकी हैं। जिनमें कुल सात लोगों को मार डाला गया। इनमें से तीन कि तो नृशंस तरीके से धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया। इससे कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। 

प्रयागराज जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। गंगापार व यमुनापार में हत्या के प्रयास, लूट, छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मेजा में पिछले दिनों छेड़छाड़ के विरोध मे पिता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत का हवाला देकर मामला संभालने की कोशिश की थी लेकिन सच यही है कि बेरहमी से पिटाई के बाद ही उसकी हालत बिगड़ी थी।

*17 जुलाई* को थाना सरायइनायत में राजू नामक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

*3 जुलाई* की रात थाना सरायइनायत में 11 वर्षीय बालिका की हत्या कर लाश गड्ढे में फेंक दी गई।

6 जुलाई को लाश मिलने पर वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि बालिका की मां के प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। लेकिन घरवालों ने इस खुलासे पर सवाल उठाए थे। इससे पहले *17 मई* को थाना सरायइनायत केयरना गांव में आईटीआई के छात्र 17 वर्षीय अरुण उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई थी।

ऐसा नहीं है कि क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अफसरों की ओर से कवायद नहीं की जा रही है। लेकिन फिलहाल सारी कवायदें नाकाफी साबित हो रही हैं। गौरतलब है कि जिले में अपराधियों पर लगाम व खुलासे के लिए सात स्पेशल टीमें भी बनाई गई हैं। इनमें गंगापार, यमुनापार, शहर उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी एसओजी के साथ ही नारकोटिक्स व सर्विलांस टीम शामिल है। इन टीमों में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर जुगाड़ से लंबे समय से एसओजी में जमे हैं। इसके अलावा एसओजी टीमों की कमान अनुभवहीन हाथों में सौंपे जाने से भी काम प्रभावित होने की बात सामने आ रही है।

*कब कहां हुई वारदात*

28 जुलाई- खीरी के चैनपुरवा लालतारा में कुसुम देवी की गला रेतकर हत्या।

*28 जुलाई*- सोरांव के चांदपुर सराय में घर के भीतर सो रहे देवनारायण पटेल व उसकी पत्नी रंजना की धारदार हथियार से हत्या।

27 जुलाई- हंडिया केसैदाबाद स्थित मउआडीह में मुकेश कुमार(20) की हत्या, कुएं में मिली लाश।

26 जुलाई- करछना के बरदहा में बालू कारोबारी राजाराम सोनी(47) की घर केबाहर गोली मारकर हत्या

26 जुलाई- कौंधियारा के जुगल का पूरा में व्हाट्सएप स्टेटस के विवाद में सोनू यादव(20) की पीट-पीटकर हत्या

25 जुलाई- कौंधियारा में दीवान का पूरा गांव निवासी 24 वर्षीय आलोक कुमार की हत्या कर शव पेड़ से लटकता पाया गया।

जो भी वारदातें हुई हैं, उनमें सोरांव को छोड़कर अन्य निजी विवाद में अंजाम दी गईं। इनमें से एक को छोड़कर सभी में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सोरांव दोहरे हत्याकांड के खुलासे में टीमें लगाई गई हैं और मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। -

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी 

डीआईजी प्रयागराज।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *