प्रयागराज पुलिस शातिर अपराधियों पर और सख्‍ती करेगी।

प्रयागराज पुलिस शातिर अपराधियों पर और सख्‍ती करेगी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास 

दिनांक :17/11/2020

प्रयागराज में अब शातिर अपराधियों का गैंग होगा रजिस्टर्ड, बदमाशों की की जा रही पहचान। 

जिले में लूटपाट, छिनैती और दूसरी वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर अंकुश लगेगा। ऐसे शातिर अपराधियों का गैंग रजिस्टर्ड होगा। पुलिए ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर रही है, जो गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है और कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर का मुकदमा कायम होने के बाद बदमाशों को जल्दी जमानत नहीं मिलेगी और वह जेल में ही रहेंगे। इससे जहां अपराध पर कुछ अंकुश लगेगा, वहीं अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।

रविवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने विपिन सिंह और अरविंद सरोज को गिरफ्तार किया था। प्रतापगढ़ के फतनपुर के रहने वाले दोनों शातिर बदमाश हैं। वह एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाते थे। रामपुर तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर विपिन और अरविंद खड़े हो जाते थे। इसके बाद वहां पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों से झांसा देकर एटीएम बदल लेते थे। फिर उन्हीं के खाते से पैसा उड़ा देते थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। वहीं, कर्नलगंज पुलिस में दिनदहाड़े लूट और टप्पे बाजी करने वाले शातिर बदमाश साहबे आलम उर्फ मोनू और अनिल मौर्या को गिरफ्तार किया। इनके इनके कब्जे से लूट के मोबाइल और बम बरामद हुए थे।

कर्नलगंज के इंस्‍पेक्‍टर ने यह कहा

इंस्पेक्टर कर्नलगंज पवन कुमार दीक्षित ने बताया कि मोनू कौशांबी के करारी का रहने वाला है। यहां शिवकुटी में किराए का मकान लेकर रहता था, जबकि अनिल मौर्य नवाबगंज के पचदेवरा गांव का रहने वाला है। इसी तरह कई और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनका गैंग रजिस्टर्ड करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

बोले, एसपी क्राइम

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *