प्रयागराज :ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार सांसे थमने का नहीं रुक रहा सिलसिला।

प्रयागराज :ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार सांसे थमने का नहीं रुक रहा सिलसिला।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :20/4/2021

प्रयागराज :ऑक्सीजन न मिलने से लोगों की सांसें थमने लगी हैं। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अलोपीबाग और राजरूपपुर में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अलोपीबाग में आलोक मित्रा की रात में तबीयत अधिक खराब हो गई। ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा। परिवार के लोग देर रात तक ऑक्सीजन खोजते रहे लेकिन ऑक्सीजन कहीं नहीं मिली। आलोक की हालत सुबह तक बहुत गंभीर हो गई और अंत में आलोक की जान चली गई। अलोपीबाग के पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि आलोक की कोरोना रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी। बाद में जांच रिपोर्ट निगेटिव आई और डॉक्टरों ने घर में आराम करने की सलाह दी थी। सब कुछ ठीक हो रहा था कि अचानक रात में सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

इसी तरह राजरूपपुर की मिथिलेश खरे ने भी ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया।

कोरोना से संक्रमित मिथिलेश आइसोलेशन में थीं। रात में सांस लेने में परेशानी होने के बाद परिजनों ने पहले ऑक्सीजन सिलेंडर खोजना शुरू किया। ऑक्सीजन नहीं मिली तो परिवार के लोग रेलवे अस्पताल लेकर गए। ओमप्रकाश सभासद नगर के पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि बहुत गिड़गिड़ाने पर रेलवे अस्पताल ने भर्ती करने के बाद निकाल दिया। इसके बाद किसी तरह मिथिलेश को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्षद के अनुसार एसआरएन ले जाने तक मिथिलेश की हालत चिंताजनक हो गई थी। मिथिलेश की सोमवार दोपहर अस्पताल में मौत हो गई।

शहर की एजेंसियों में लगातार चौथे दिन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला। नैनी स्थित प्लांटों से एजेंसियों के सिलेंडर भरने पर रोक लगाए जाने के कारण रामबाग, जानसेनगंज, बॉलसन चौराहा स्थित एजेंसियों में ताला लटकता रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *