प्रयागराज मण्डल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं गौशाला टेंवा का किया स्थलीय निरीक्षण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08-05-2022
रवि कांत साहू,ब्यूरो
मंत्री श्रम एवं सेवायोजन/प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं गौशाला टेंवा का किया स्थलीय निरीक्षण।
मंत्री ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर के हजरतगंज व चमनगंज के स्थलीय निरीक्षण
मंत्री श्रम एवं सेवायोजन/प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होने इमर्जेन्सी वार्ड एवं जनरल वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों के माता-पिता से वार्ता की। उन्होंने सी0एम0एस0 से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बाहर से दवायें न लिखी जाय तथा अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने सी0एम0एस0 से दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने गौशाला, टेंवा के निरीक्षण के दौरान गौ-पूजन किया तथा गायों को गुड़ खिलाया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री जी ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर के हजरतगंज व चमनगंज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान आमजन से वार्ता कर सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Comments