प्रयागराज में तीन माह तक राशन नहीं लेने वालों के राशन कार्ड कर दिए जाएंगे निरस्त।

प्रयागराज में तीन माह तक राशन नहीं लेने वालों के राशन कार्ड कर दिए जाएंगे निरस्त।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :12/12/2020

प्रयागराज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से तीन माह तक राशन नहीं लेने वालों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ ही कोटेदार भी जुट गए हैं। जल्द ही इनकी सूची  तैयार कर इनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।

कोरोना संक्रमण बढऩे पर प्रतिमाह मिलने वाले खाद्यान्न के साथ ही नवंबर माह तक निशुल्क अलग से राशन देने की योजना बनाई गई थी। 

सरकार ने यह भी साफ किया था कि जो पात्र लोग हैं, वे ऑनलाइन राशनकार्ड के लिए आवेदन कर राशन ले सकते हैं। इसे लेकर बड़ी संख्या में नए राशनकार्ड बन गए। इसका सत्यापन भी नहीं हो सका था । हालांकि, बाद में आय प्रमाण पत्र जरूर मांगा गया, जिसे अधिकांश नए कार्डधारकों ने जमा भी किया था । लेकिन ऑनलाइन की प्रक्रिया जब से शुरू हुई, तब से कई ऐसे लोग भी  थे, जिन्होंने राशन की दुकानों पर जाना छोड़ दिया। ऐसे में इन लोगों को चिह्नित करने की बात कही गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी पूर्ति निरीक्षकों से तीन माह तक राशन का उठान न करने वालों को चिह्नित करने को कहा गया। पूर्ति निरीक्षकों ने कोटेदारों से ऐसे लोगों की सूची देने को कहा है। सूची तैयार होने के बाद इन सभी के राशनकार्ड निरस्त कर दिये जाएंगे। इसके बाद उन लोगों के राशनकार्ड बनाए जाएंगे, जिसे इसकी जरूरत है। वर्तमान में जिले में 2204 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जिसमें 480 शहरी और 1724 ग्रामीण इलाकों में दुकाने हैं।

जिन राशनकार्ड धारकों ने अभी तक अपना आधारकार्ड लिंक नहीं कराया है। वह 31 दिसंबर तक इसे करा लें, अन्यथा उनका राशनकार्ड निरस्त हो सकता है। तय समय में आधारकार्ड लिंक नहीं कराने पर एक जनवरी से विभागीय वेबसाइट से उनका नाम हटाया जा सकता है।

जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तीन माह से राशन न लेने वालों को चिह्नित करने को कहा गया है। आधार कार्ड भी लिंक कराना जरूरी है। साथ ही जो अपात्र हैं और उन्होंने कार्ड बनवा लिया है, वह स्वेच्छा से जमा कर दें अन्यथा उनका राशनकार्ड निरस्त होगा ही। साथ ही कार्रवाई की भी जद में आ सकते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *