प्रयागराज में मंगलवार कि रात तेज़ बारिश से माघ मेला का काम प्रभावित हुआ जगह-जगह पानी भरने से ट्रक फंंस रहे है ।

प्रयागराज में मंगलवार कि रात तेज़ बारिश से माघ मेला का काम प्रभावित हुआ जगह-जगह पानी भरने से ट्रक फंंस रहे है ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

16/12/2020

प्रयागराज: मंगलवार की रात झमाझम बारिश से माघ मेला की तैयारियां प्रभावित हो गई हैं। जिस गति से काम चल रहा था, वह अब मंद पड़ गया है। बारिश के चलते मेला क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया है और निर्माण सामग्री लेकर जा रहे वाहन फंस रहे हैं। वहींं जल निगम बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग ने जमीन सूखने तक काम भी फिलहाल रोक दिया है। माघ मेला को बसाने के काम में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही काम शुरू हुआ। इस कार्य में लगे सभी विभाग अतिरिक्त श्रमिक लगाकर काम करा रहे हैं। फिर भी अभी तक करीब 30 से 40 फीसदी  ही काम हो सका है। बुधवार को मुख्यमंत्री के आने का भी कार्यक्रम है इसलिए काम को और तेज करा दिया गया था। रात में भी काम को कराया जा रहा था। लेकिन मंगलवार की रात झमाझम बारिश से मेला का काम प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते रास्ते में जगह-जगह पानी भर गया है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत लोक निर्माण विभाग को आ रही है। वह पांटून पुल बनाने के लिए गोदाम से ट्रक पर लादकर पांटून को नदी किनारे ले जा रहे हैं।

बारिश के चलते मेला क्षेत्र में कई जगहों पर रास्ते में पानी भर गया है। ऐसे में तैयारी का सामान लेकर आने जाने वाले ट्रकोंं के फंसने का डर है। गंगा नदी पर पांच पुल बनाने के लिए करीब 500 पांटून लगाए जाएंगे। लेकिन अब तक करीब डेढ़ सौ पांटून ही नदी किनारे तक पहुंचाए जा सके हैं। मेला के काम में बारिश ऐसे ही अडचन डालती रही तो काम और लेट हो सकता है। इसी तरह चकर्ड प्लेट भी नहीं पहुंचाई जा सकेगी। वहींं बिजली विभाग का खंभा लगाने और जल निगम का पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम भी रुक गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब बारिश नहीं हुई तो दिन भर में यह सूख जाएगा तो काम फिर से तेज़  गति से शुरू हो जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *