प्रयागराज : लोक सेवा आयोग के सचिव को दी जान से मारने की धमकी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :07/11/2020
लोक सेवा आयोग के सचिव को साधारण डाक से खत भेजकर धमकी दी गई है। खत में लिखा है कि अगर पीसीएस 2018 का रिजल्ट फिर से घोषित नहीं किया गया तो सपरिवार जान से मार दिए जाएंगे। सचिव ने इस प्रकरण में सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है।
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2020 को साधारण डाक से लोक सेवा आयोग को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर किसी का हस्ताक्षर नहीं था। पत्र के लिफाफे पर प्रेषक के रूप में भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा प्रयागराज अंकित है। इस पत्र में सचिव और चेयरमैन को पीसीएस 2018 का रिजल्ट फिर से घोषित न करने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गई है। सचिव ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी को अवगत कराया।
एसएसपी ने जांच के बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस को डाक विभाग से पता चलेगा कि यह खत किसने भेजा था। सीसीटीवी फुटेज से इसमें मदद मिल सकती है।
Comments