प्रयागराज के कछारी इलाकों के किसान परेशान, सब्जियाें की खेती बर्बाद कर रहे हैं वनरोज।

प्रयागराज के कछारी इलाकों के किसान परेशान, सब्जियाें की खेती बर्बाद कर रहे हैं वनरोज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास 

दिनांक :11/11/2020

वनरोज यानी नीलगाय कछारी इलाकों में सब्जियों की खेती को खराब कर रहे हैं।

प्रयागराज में कछारी इलाकों के किसान परेशान हैं। वनरोज यानी नीलगाय खेतों में लगी सब्जियों की खेती को नष्‍ट कर रहे हैं। ऐसा ही हाल फाफामऊ के कछारी क्षेत्रों में भी इन दिनों नजर आ रहा है। किसानों द्वारा पालक, फूलगोभी, पत्‍तागोभी, वैगन, मिर्च और कद्दू सहित अन्य सब्जियाें की खेती कर रखी है। सब्जियों की रखवाली करने के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं। वहीं मौका पाते ही नीलगाय भारी संख्या में पहुंचकर खेतों में लगाई गई सब्जियों को बर्बाद कर देते हैं 

किसानों की मानें तो मेहनत से तैयार की गई सब्जियों को वनरोज बर्बाद कर दे रहे हैं। यही हाल हर वर्ष होता है । वही किसान हित में शासन प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए स्वयं जैसे-तैसे कमर कसनी पड़ रही है।

फाफामऊ रंगपुरा गद्दोपुर मोरो हूं सुमेरी का पूरा और मलाक हरहर गांव के सैकड़ों किसान कछारी क्षेत्रों में सब्जियों की खेती कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस संबंध में वन विभाग के सोरांव रेंजर बलवंत सिंह का कहना है कि किसानों द्वारा बार- बार वनरोज पर अंकुश लगाने की शिकायत की गई इसके रोकथाम के लिए प्रयास जारी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *