प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 5 पर हुआ स्वस्थ बच्चे का जन्म

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 5 पर हुआ स्वस्थ बच्चे का जन्म
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 19.06.2020 को प्रयागराज जं के प्लेटफार्म संख्या 05 पर दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली गाड़ी सं 05956 ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन के S-2 कोच में सीट सं 79, 80 पर अपने पति श्री सदानंद कुमार के साथ दिल्ली से भागलपुर की यात्रा कर रही श्रीमती पूजा देवी F-22 ने प्लेटफार्म सं 05 पर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । पूर्व सूचना के अनुसार डॉ परवेज अहमद द्वारा टीम के साथ गाड़ी के प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 05 पर पहुचने के पश्चात अटेंड किया गया । प्राथमिक उपचार के पश्चात जच्चा बच्चा को महिला जिला चिकित्सालय डफरिन अस्पताल भेजा गया ।
Comments