प्रयागराज: हत्या वाले दिन डॉ. बंसल को दिलीप मिश्रा ने किया था

प्रयागराज: हत्या वाले दिन डॉ. बंसल को दिलीप मिश्रा ने किया था

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 



कौशाम्बी ।   31 मई  2020



रिपोटर-राहुल यादव नेवादा पिपरी


प्रयागराज: हत्या वाले दिन डॉ. बंसल को दिलीप मिश्रा ने किया था फोन, अस्पताल में मौजूद था बर्खास्त सिपाही


डॉ बंसल की हत्या मामले से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र के कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस को एक अहम जानकारी हाथ लगी है। शहर के डॉक्टर बंसल की हत्या के दौरान शातिर अपराधी व बर्खास्त सिपाही राजेश पांडेय भी वारदात के दौरान जीवन ज्योति अस्पताल में मौजूद था। उसकी संदिग्ध भूमिका को लेकर क्राइम ब्रांच राजेश पांडेय की तलाश कर रही है। खान मुबारक गैंग के सुपारी किलर व एक लाख इनामी नीरज सिंह के गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सुपारी किलर नीरज सिंह से पूछताछ में कई जानकारी मिली। पता चला कि दिलीप मिश्रा के करीबी बर्खास्त सिपाही राजेश पांडेय की गतिविधियां भी संदिग्ध रही है। जमीन के विवाद में डॉक्टर बंसल और दिलीप मिश्रा की अदावत भी सामने आई थी। डॉ. बंसल की हत्या के वक्त अस्पताल के चेंबर में बर्खास्त सिपाही राजेश पांडेय वहां मौजूद था। राजेश पांडेय अस्पताल में क्या करने गया था, उसकी मंशा क्या थी, कहीं वह शूटरों को जानता तो नहीं था । इन सवालों का जवाब का सिपाही से पूछताछ के बाद ही मिलेगा। जिले के इस बेहद सनसनीखेज हत्याकांड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा कनेक्शन की भी जांच शुरू हो गई।

गौरतलब है कि 12 जनवरी 2018 की शाम जीवन ज्योति अस्पताल के डॉ एके बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल में मौजूद नकाबपोश शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अस्पताल के पीछे के रास्ते से भाग निकले थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *