प्रयागराज एसटीएफ ने सुल्तानपुर में पकड़ी 30 लाख की शराब सात तस्कर गिरफ्तार।

प्रयागराज एसटीएफ ने सुल्तानपुर में पकड़ी 30 लाख की शराब सात तस्कर गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :18/12/2020

प्रयागराज एसटीएफ  ने बृहस्पतिवार की रात चांदा कोतवाली क्षेत्र के पूनी भीम पट्टी गांव में स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारकर अंतर जनपदीय शराब तस्करो के गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। टीम को तीस लाख रुपये कीमत की 995 पेटी बॉम्बे नामक शराब मिली है। टीम ने तस्करों के पास से एक मिनी ट्रक, दो पिकअप, एक एसयूवी गाड़ी,एक कार और दो बाइक भी बरामद की है। स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट प्रयागराज के उपनिरीक्षक रणेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि अंतर जनपदीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रणेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम जिले में पहुंच गई।

उपनिरीक्षक रणेंद्र सिंह ने चांदा कोतवाल चंद्रभान यादव के साथ क्षेत्र के पूनी भीम पट्टी गांव में देर रात छापा मारा । छापे के दौरान टीम को बॉम्बे नाम की 995 पेटी शराब मिली। पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान साबिर शाह, आयुब खां निवासीगण शिवपुर मुडला थाना हाटपिपतिया, राकेश सिंह निवासी वृंदावन कॉलोनी थाना बाडगांव इंदौर मध्यप्रदेश, विक्की यादव निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा, अमरनाथ निवासी देवरखा, संजीव निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ और विनोद यादव निवासी बभनपुर कोतवाली चांदा जिला सुल्तानपुर के रूप में की गई। एएसपी शिवराज ने बताया कि बरामद शराब की कीमत तीस लाख रुपये है। छापे के दौरान दो शराब तस्कर मौके से भाग गए। भागे हुए  तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पकड़े गए सभी आरोपी शराब की तस्करी करते हैं। आरोपियों के खिलाफ चांदा कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *