प्रयागराज : : बार एसोसिएशन मेजा चुनाव संपन्न

प्रयागराज : : बार एसोसिएशन मेजा चुनाव संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :सुरेश चन्द्र मिश्रा

दिनांक :02/07/2021

प्रयागराज : बार एसोसिएशन मेजा चुनाव संपन्न

कुल 1338 में 892 मत पड़े, 12 मत अवैध

मेजा, प्रयागराज बार एसोसिएशन मेजा चुनाव सत्र 2021-22 के गठन हेतु शुक्रवार को हुए चुनाव में 181 मतों से अध्यक्ष और  275 मतों से मंत्री विजय घोषित किए गए। जिसमें महेंद्र द्विवेदी को 281 राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा को 129 और उमाकांत मिश्रा को 462 मत मिले।जबकि मंत्री पद के लिए दिनेश कुमार द्विवेदी को 564 मत और चंद्रमणि शुक्ला को 289 मत मिले।

उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी आनंद पांडे और रामेश्वर मिश्र तथा   सहायक निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव और  निर्वाचन सचिव राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शेष अन्य पदों के पदाधिकारी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिसमें उप मंत्री रमेश पांडेय,कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्र,पुस्तकालयाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आय व्यय निरीक्षक नागेंद्र मिश्र है।वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र मिश्र, बाल सखा,सतीश चंद्र मिश्र,राजबहादुर सिंह और हरिश्चन्द्र यादव तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए नितेश शुक्ल,राकेश द्विवेदी,अनुपम गुप्ता,अभिषेक शुक्ला, शिवसागर शुक्ल और शेष नाथ शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया की कुल 1338 में 892 मत पड़े जिसमें मत अवैध पाए गए।मतदान सुबह 9 बजे से सायं 5.30 बजे तक हुआ। शुरू में मतदान धीमी रही।

दोपहर बाद वोटिंग में तेजी आई और निर्धारित समय साढ़े 5 बजे तक 892 मत पड़े।सहायक निर्वाचन सचिव पंकज तिवारी ने बताया कि 3 जुलाई को जिला पंचायत चुनाव को लेकर एस डी एम मेजा रेनू सिंह के अनुरोध पर निर्वाचन मंडल द्वारा मतगणना वोटिंग के बाद ही सम्पन्न हुई।

उपजिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह,तहसीलदार  डाक्टर विशाल शर्मा,सी ओ मेजा डाक्टर भीम कुमार गौतम और प्रभारी निरीक्षक मेजा अरुण चतुर्वेदी ने निर्वाचित अध्यक्ष और मंत्री को बधाई दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *