प्रवासियो की सेवा करने वालो का हुआ सम्मान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
निगोहां।
रिपोर्ट - शशांक मिश्रा
प्रवासियो की सेवा करने वालो का हुआ सम्मान
लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवाशियो गरीब परिवार मजदूरो को भोजन राशन आदि बांट रही समाजसेवकों की टीम को 31 मई समापन के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित द्वारा फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
लाकडाउन के दौरान भीषण गर्मी में निगोहा के युवाओ की टोली हाइवे से गुरजने वाले प्रवासियों को पानी पिलाने के साथ ही भोजन खिलाकर भूख मिटाने में दिन-रात जुटे हुए थे। जिसमे लगभग दो दर्जन मुश्लिम युवाओ की टोली भी लगातार रोजा रखते हुए प्रवासियों की भूख- प्यास मिटा रहे थे।
इसके अलावां गरीब बेसहारो को लगातार राशन सब्जी भी बांट रही थी वही लॉक डाउन के बाद से लगातार भोजन राशन बांट रही इन युवाओं की टोली ने 31 मई की रविवार को समापन किया इस मौके पर सांमाजसेवी रफीक, आरिफ, अकील, मुशीर खां, इदरीसी, आमिर, फरीद, लाला, अनीस, शेरू, पप्पू, रहमान, पिंटू, करन सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को व्यपार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित द्वारा फूल माला पहना कर उनको सम्मनित किया गया।
Comments